करेंट की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत
बुधवार को दोपहर विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के गोसाईमठ गांव निवासी रामचंद्र राम के 42 वर्षीय पुत्र सुनील राम के रूप में की गई.
हिलसा. बुधवार को दोपहर विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के गोसाईमठ गांव निवासी रामचंद्र राम के 42 वर्षीय पुत्र सुनील राम के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. जहां सुनील राम मजदूरी का कार्य करने के लिए गए थे. तभी कार्य करने के दौरान बिजली विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. जहां अन्य मजदूरो किसी तरह से विद्युत प्रवाहित तार से उसे छुड़ाया फिर आनन फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा मे ले जा रहे थे. जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मजदूर की मौत के बाद आक्रोशितों परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ठेकेदार को जानबूझकर करंट लगाकर मारने का तथा मारपीट का आरोप लगाया. जहां घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को भीड़ के चुगल से छुड़ाकर हिलसा थाना लाया. जिसके बाद आक्रोशितों परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर पावर हाउस के समीप शव को रखकर मुआवजा की मांग करने लगे. जहां पुलिस की सहयोग से आक्रोशितों को समझाकर बुझाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के पांच पुत्र है. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चला रहा था. सुनील राम की मौत के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. आस पड़ोस के लोग ढाढस बंधाने में जुटे थे. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बिहार शरीफ भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के द्वारा अब तक आवेदन नही मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है