हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के अमावां गांव में हाइटेंशन तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.
बिंद. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमावां गांव में हाइटेंशन तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की पहचान शेखपुरा जिला अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी स्व पदारथ राम के पुत्र विपिन कुमार उर्फ विपिन राम के रूप में किया गया है. विपिन अपने ससुराल में बारह साल से सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में परिवार समेत रहकर मजदूरी करता था. घटना के संबध में मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि भैया अभी दुर्गा पूजा में कुछ दिन से डेकोरेशन में टेंट लगाने का काम कर रहे थे. बीती शनिवार को अमावा गांव में टेंट लगाने गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्गा पूजा का मेला समाप्त होने के बाद विपिन सोमवार शाम को पीपल के पेड़ पर चढ़कर टेंट खोल रहे थे तभी पेड़ के पास से गुजर रहा हाइटेंशन तार के संपर्क में आते ही पेड़ से गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही मृतक के ससुराल वाले को मिली स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी दौलती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक तीन वर्ष के पुत्र वे एक वर्ष की पुत्री को छोड़ चला गया. स्वजनों व ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को समझा-बुझाकर यातायात सेवा बहाल की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम उपरांत स्वजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अमावां पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार उर्फ राजा बाबू ने घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है