हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से मजदूर की मौत

शहर के वीआईपी रोड में रूपमहल सिनेमा हॉल के सामने नगर परिषद के ऊपरी तल्ले के निर्माणाधीन मार्केट के बगल से गुजरे हाईटेंशन विधुत तार के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय मजदूर वीरेंद्र मिस्त्री की मौत बुरी तरह झुलसकर हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:43 PM
an image

शेखपुरा. शहर के वीआईपी रोड में रूपमहल सिनेमा हॉल के सामने नगर परिषद के ऊपरी तल्ले के निर्माणाधीन मार्केट के बगल से गुजरे हाईटेंशन विधुत तार के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय मजदूर वीरेंद्र मिस्त्री की मौत बुरी तरह झुलसकर हो गई. मृतक सदर प्रखंड के गवय गांव निवासी बिंदा मिस्त्री का पुत्र बताया गया है. घटना रविवार को रात के करीब 11 बजे के करीब घटी. जहां हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आने से युवक का शरीर जलकर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गयी. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूर के रूप में काम करने वाला युवक रात को निर्माणाधीन दूकान के कमरे में ही पिछले दो -तीन महीने से रह रहा था. रविवार की रात वह हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आ गया. उसके इसके शरीर में आग लग गयी कपड़े में आग की लपटें पकड़ने पर वह धू –धूकर जलता रहा.थोड़ी देर में उठती आग की लपटों से आस –पास के लोग चौकन्ना हुए और देखा तो वहां हाई वोल्टेज बिजली तार के सम्पर्क में आने से मजदुर जल रहा था. जब तक लोग संभल पाते वह बहुत बुरी तरह से झुलसकर अपनी जान गवां चूका था. इसकी सुचना आनन –फानन में शेखपुरा थाना को दी गई.इसके साथ ही बिजली विभाग को जानकारी दी गई. बिजली विभाग के द्वारा लाइन काटे जाने के बाद उसके शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. नगर परिषद के इस मार्केट में निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है.

करंट की चपेट में आने लगातार जा रही है जान

शेखपुरा जिले में बिजली के करंट की चपेट में आने से लगातार मौत होने की घटनाएं घट रही है. पिछले एक माह के अंदर यह मौत की नौवीं घटना है. 26 अगस्त को जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव निवासी 34 वर्षीय युवक मनोज यादव उर्फ जूली कुमार की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जबकि, 23 अगस्त को सदर प्रखंड के कारे गांव में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें कैलाश देवी और संतोष बिंद शामिल थे. 50 वर्षीय कैलाश देवी टूटे तार के चपेट में आ गई थी. उसे बचाने के प्रयास में गांव के 33 वर्षीय संतोष बिंद की भी मौत हो गई थी. इसी प्रकार से 16 अगस्त को सिरारी थाना क्षेत्र के जयमंगला गांव में विधुत तार की चपेट में आने से एक किसान शिवबालक सिंह की मौत हो गयी थी. वह गांव के पूरब दिशा के गोमू गाछ खंधा में मजदूर के लिए खाना लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट वाले विद्युत तार की चपेट में आ गए थे.वहीं नगर थाना क्षेत्र के कारें गांव में करंट के चपेट में आने से 28 वर्षीय महेंद्र चौधरी की मौत हो गई थी. इसी तरह से 6 अगस्त को करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक घटना करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव में घटी. जहां नलजल योजना पेयजलापूर्ति केंद्र का ऑपरेटर 40 बर्षीय महेश महतो की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि, दूसरी घटना घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोयला गांव में घटी. जहां मोरी कबाड़ने खेत जा रहा किसान झूलते हुए 440 वोल्ट के बिजली तार के सम्पर्क में आने से राजो महतों की मौत हो गयी थी. इस तरह नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड में घटी यह घटना हाल के दिनों में करंट की चपेट में आने से नौवीं मौत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version