17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर के बरामदे में सो रहे मजदूर का ईंट से कुच कर हत्या

जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के चौक पर शनिवार की अहले सुबह एक मजदूर की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई.

बरबीघा. जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के चौक पर शनिवार की अहले सुबह एक मजदूर की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. अपराधियों ने मजदूर की हत्या उस वक्त कर दी जब वह चौक पर स्थित एक मंदिर में सोया हुआ था. मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव के रहने वाले अकलू मांझी का पुत्र 40 वर्षीय अमरजीत मांझी के रूप में किया गया है. हत्यारे ने ईंट से सिर कुचल कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या की है. लोगों को घटना की जानकारी उस वक्त मिला जब गांव से कुछ लोग टहलने के लिए मंदिर की तरफ निकले थे. मंदिर के पास पहुंचते ही लोगों की नज़र खून से सने लाश पर पड़ते ही अफरा तफरी मच गई. लोगों ने सबसे सबसे पहले पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा ही घटना की जानकारी बरबीघा थाना को दिया गया. उधर घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिस ईट से सिर पर प्रहार करके हत्या किया गया पुलिस ने उस ईंट को जब्त कर लिया है. पुलिस को घटनास्थल पर से हत्यारे के खून से सने जूते के निशान भी मिले हैं. वहीं घटना को लेकर गांव वालों ने बताया कि मृतक अमरजीत मांझी का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह ईंट भट्ठा पर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था. तीन साल पहले उसकी पत्नी और एक 10 वर्ष का बेटा उसे छोड़कर जा चुके थे.कभी-कभी वह अपनी पत्नी और बेटे से मिलने के लिए नालंदा जिला का सरमेरा गांव जाया करता था.घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि मिर्जापुर गांव पूरी तरह से दलित बस्ती है.यहां 400 से अधिक दलित परिवार रहते हैं. इस घटना के बाद सभी लोग डरे सहमे हुए हैं. स्वान दस्ते की टीम ने भी किया जांच

घटना के करीब एक घंटे के भीतर पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. हत्याकांड का तुरंत उदभेदन करने के लिए मुंगेर से स्वान दस्ते की टीम को भी मंगाया गया.स्वान दस्ते के साथ जांच कर रहे बरबीघा के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया घटनास्थल से कुत्ता सूंघते हुए पूरे गांव में घूमा. गांव घूमने के बाद ठीक गांव के बाहर स्थित चिमनी पर होते हुए मुख्य सड़क पर आकर स्थिर हो गया.इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारा गांव का या चिमनी पर काम करने वाला कोई मजदूर भी हो सकता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना के बाद जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम गठित करके जांच किया जाएगा. सवाल रास्ते के साथ-साथ एफएसएल और तकनीकी टीम का सहारा लिया जा रहा है.जल्द से जल्द हथियारों को पुलिस ढूंढ निकालने का काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें