पइन से मजदूर का शव बरामद, परिजनों ने जाम की सड़क

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबचक गांव निवासी 51 वर्षीय मजदूर बैसाखी मांझी की रविवार को एक पइन में शव मिलने से सनसनी मच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:59 PM
an image

बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबचक गांव निवासी 51 वर्षीय मजदूर बैसाखी मांझी की रविवार को एक पइन में शव मिलने से सनसनी मच गई. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क पर कुतुबचक गांव के समीप यातायात को ठप कर दिया. मजदूर का शव दोपहर तीन बजे के आसपास ग्रामीणों के द्वारा गांव से थोड़ी दूर आगे स्थित एक बीएड कॉलेज के बगल से बरामद किया गया है. घटना के बाद परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं. मृतक के पुत्र आनो मांझी ने बताया कि रविवार की सुबह उसके पिता शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ओनामा गाँव निवासी पंकज कुमार के साथ धान का बिचड़ा उखाड़ने के लिए उक्त गांव गए हुए थे. दोपहर बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन ओनामा गांव पहुंचकर उसकी खोजबीन करने लगे.पंकज कुमार से भी परिजनों ने गायब पिता के बारे में पूछताछ किया लेकिन उसने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया.इसके बाद परिजन उसकी आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करने लगे. तभी बीएड कॉलेज के पीछे एक पइन में झुलसी हुई अवस्था में मृतक बैसाखी मांझी का शव पाया गया. इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखे काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग को कुतुबचक गांव के पास शव रख कर जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मृतक की मौत हुई होगी. कार्रवाई से डर से किसी ने उसके शव को लाकर पाइन में फेंक दिया होगा. करीब 3 घंटे तक न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क जाम किये रहे. इस दौरान कई थानों के पुलिस और वरीय पदाधिकारी को भी मौके पर पहुंचना पड़ गया. बरबीघा थाना अध्यक्ष द्वारा काफी समझाने के बाद और उचित कार्रवाई का भरोसा देने के बाद परिजनों ने जाम तोड़ा. जाम टूटने के बाद मृतक बैसाखी मांझी के शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है.आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version