Loading election data...

जिले के 49 पंचायतों में से 34 में ही खेल मैदान के लिए जमीन चिह्नित

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी जिला, प्रखंड एवं नगर निकाय स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:09 PM

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी जिला, प्रखंड एवं नगर निकाय स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक की शुरुआत इस सप्ताह के लिए निर्धारित प्राथमिकताओं की समीक्षा से की गई. डीएम ने कहा कि जिला के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकताओं में है. जिला के 49 पंचायतों में से 34 पंचायतों में ही खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित की गई है. जिसमे से 26 स्थलों पर योजना की स्वीकृति दे दी गई है.उन्होंने शेष पंचायतो में भी शीघ्र ही जमीनी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया है. साथ ही गुणवत्तापूर्ण खेल मैदान को बनाने का भी कार्य समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया है कि 05 दिसम्बर तक अपने कार्यालय से लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया. उन्होने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निदेशित करते हुए कहा गया कि पिछले हफ्ते ही जिला से आदेश निकाल कर सभी पंचायतों में नल जल योजना की जांच कराई गई थी. जिसका प्रविष्टिी पेयजल एप पर की गई थी. जहां भी नल जल योजना किसी कारणवश बंद है उसकी अबिलंब मरम्मति करवाएं.

बड़े भवनों पर बर्षा जल संचयन की योजनाओं का करें निर्माण

उनके द्वारा पंचायती राज कार्यालय को निर्देश दिया गया कि पंचायत से विभिन्न महत्वपूर्ण एवं बड़े भवनों पर वर्षा जल संचयन की योजनाओं का निर्माण करें. ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके. इसके अतिरिक्त गिरिहिन्डा पहाड़ पर सघन वृक्षारोपण की योजना हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया. उन्होने सभी अंचलाधिकारियों को कहा कि दाखिल खारिज के लंबित मामलों में कमी लायें. आधार सीडिंग के तहत 90 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करें. इसके साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को कहा गया कि इस बार हमलोग घाटकुसुम्भा में फसल क्षति के लिए लाभुकों को मुआवजा भी दिया गया है, परन्तु किसी कारणवश कोई पात्र व्यक्ति बंचित रह गया है तो जांचोपरांत उन्हें लाभ अवश्य प्रदान करें. उन्होनें सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग अंतर्गत राज्य स्तर पर विभिन्न योजना अंतर्गत रैंिकंग में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version