हिलसा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के द्वारा अभियान बसेरा टू अंतर्गत सर्वेक्षित एवं वास भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा विशेष पहल की गई है. हिलसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को समारोह आयोजित कर भूमिहीनों को बासगीत पर्चा और बंदोबस्त पर्चा का वितरण किया गया. हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार,डीसीएलआर राजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार, अंचल अधिकारी मोहम्मद इकबाल अहमद की मौजूदगी में 83 लाभुकों को पर्चा दिया गया जिसमें तीन डिसमिल जमीन दिया गया. डीसीएलआर ने बताया कि अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीन परिवारों को पर्चा के माध्यम से जमीन उपलब्ध कराया गया है, ताकि ऐसे परिवार जमीन उपलब्ध होने के बाद स्थाई रूप से अपना आशियाना बना सके. विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने कहा कि भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने का यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा. सीओ मोहम्मद इकबाल अहमद ने बताया कि 83 परिवारों को बंदोबस्त का पर्चा वितरण किया गया है. इस तरह लाभार्थी को के चेहरे पर खुशी नजर आया। शेष बचे राजस्व कर्मचारी के माध्यम से ऐसे परिवारों को चिन्हि्त कर सूची बनाया जा रहा है. भूमि के लिए भूमिहीन परिवार खुद से भी अंचल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तरुण रजक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, राजीव कुमार उर्फ राजू, अर्जुन कुमार, ललन कुमार इत्यादि शामिल थे. जिन लोगों को पर्चा दिया गया है, उसमें कोरावां पंचायत में चानो देवी, धर्मशिला देवी, रेखा देवी,सोनी कुमारी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, प्रमिला देवी,सुदामिया देवी, रूबी देवी, लक्ष्मीनिया देवी, उषा देवी,फुलवंती देवी,धर्मशिला देवी,पूनम देवी, विजेंद्र बिंद, अषाढी पंचायत में राजकुमारी देवी, उषा देवी एवं रीना देवी
योगीपुर पंचायत में गीता देवी, मंगरी देवी,पनकिया देवी, राज मुन्नी देवी, रिंकी देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी, मिर्जापुर पंचायत में चिंता देवी, मालती देवी, अनीता देवी, कांति देवी ,कावां पंचायत में मीना देवी, तरुण देवी, शीला देवी, रजिया देवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है