बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट मेला आज से
बाबा मणिराम की समाधि पर लगने वाला प्रसिद्ध लंगोट मेला असाढ महीने की पूर्णिमा तिथि दिन रविवार से शुरू होने जा रहा है.
बिहारशरीफ. बाबा मणिराम की समाधि पर लगने वाला प्रसिद्ध लंगोट मेला असाढ महीने की पूर्णिमा तिथि दिन रविवार से शुरू होने जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा मेले का सफल आयोजन के लिए सुरक्षा का सख्त इंतजाम किया गया है. यह मेला प्रसिद्ध मलयुद्ध विशेषज्ञ व अपने समय के महान संत बाबा मणिराम की समाधि पर हर वर्ष आयोजित किया जाता है. मेले में बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित करने की काफी पुरानी परंपरा रही है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ गाते- बजाते बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित करने के लिए पहुंचते हैं. मेले में काफी भीड़भाड़ रहने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा 21 से 28 जुलाई तक शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा सभी पदाधिकारियों तथा दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण मेला आयोजन का निर्देश दिया गया है. किसी भी प्रकार की अपवाह का तत्काल खंडन और इसके विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि गुंडा तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है. जिससे शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना रहती है. इस स्थिति से तुरंत निपटने का प्रयास किया जाय. नियंत्रण कक्ष की स्थापना:- जिला प्रशासन के द्वारा लंगोट मेला को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसका टेलीफोन नंबर 06112 -235 288 है. इसके अलावा शहर के लहेरी थाना में भी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा तथा मेला परिसर क्षेत्र में भी एक नियंत्रण कक्ष पूरे मेले के दौरान कार्यरत रहेगा. इससे मेले में होने वाली भीड़भाड़ तथा अन्य परिस्थितियों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. शांति समिति का गठन:- जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे मोहल्ले को चिन्हित कर शांति समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है, जहां पूर्व में कभी सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की घटना हुई हो. संबंधित थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि दोनों संप्रदायों के प्रभावी तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शांति समिति में शामिल किया जाए ताकि किसी विषम परिस्थिति में नियंत्रण पाने में इनकी मदद ली जा सके. यातायात नियंत्रण की व्यवस्था:- मेले में अत्यधिक भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा मेला क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के प्रभावी उपाय करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत 21 से 28 जुलाई तक सोगरा कॉलेज मोड एवं टाउन हाई स्कूल से अखाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर अपराह्न 4:00 बजे के बाद भारी वाहनों का आवागमन रोकने का निर्देश दिया गया है. अपराह्न 4:00 बजे के बाद इस मार्ग से ट्रैक्टर अथवा पिकअप आदि के गुजरने पर भी रोक लगाई गई है . जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता:- मेला क्षेत्र में जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत मेला क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था, विद्युत की सुदृढ़ व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था तथा चिकित्सा और अग्नि शमन की व्यवस्था शामिल है. जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन नालंदा को मेला क्षेत्र में बिकने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों की भी जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार मेला क्षेत्र में कम से कम एक एंबुलेंस तथा एक अग्निशमन वाहन मौजूद रहना आवश्यक है. संदेहास्पद स्थानों पर निगरानी:- जिला प्रशासन द्वारा सभी संदेहास्पद स्थानों पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा पैदल गस्ती तथा वाहन के द्वारा गस्ती करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है