शहर में शराबबंदी का मजाक, बर्थडे पार्टी में 41 मिले नशे में धुत

नालंदा में शराबबंदी का खेल मजाक बनकर रह गया है. यह हम नहीं कह रहे. आये दिन हो रही शराब की बरामदगी इसका ताजा उदाहरण है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:18 PM
an image

बिहारशरीफ: नालंदा में शराबबंदी का खेल मजाक बनकर रह गया है. यह हम नहीं कह रहे. आये दिन हो रही शराब की बरामदगी इसका ताजा उदाहरण है. हद तो तब हो गई जब खुलेआम शहर में बर्थडे पार्टी के दौरान वहां आमंत्रित लोग दारू पार्टी का आनंद उठा रहे थे. जिस होटल में शराब की पार्टी चल रही थी वह लहेरी थाने से महज चंद दूरी पर ही स्थित है. शराब पार्टी का यह मामला लहेरी थाने की कमजोर पेट्रोलिंग व्यवस्था का बड़ा उदाहरण माना जा सकता है. इस दारू पार्टी की भनक स्थानीय थाना पुलिस को भी नहीं थी.नालंदा में शराब की बरामदगी को लेकर स्पेशल ड्राइव करने वाली पुलिस के नाक के नीचे सरेआम बर्थडे पार्टी के दौरान जाम टकराने का मामला खासा सुर्खियों में है. नालंदा जिला मुख्यालय के बिहारशरीफ शहर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में शराब के साथ-साथ नतृकियों का डांस एवं जुआ का गंदा खेल की जानकारी के बाद हर एक शहरवासी हतप्रद है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का रंग देखकर पुलिस भी आवक रह गई. इस शराब पार्टी में 60 से अधिक की संख्या में लोग नशे में धुत थे. मौके से पुलिस ने 41 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला बिहार शरीफ के हृदयस्थली माने जाने वाले मुख्य डाकघर के समीप मयूर होटल से वास्ता रखना है. इस शराब पार्टी में शहर के कई प्रतिष्ठित लोग आमंत्रित थे. जो शुरा के साथ-साथ सुंदरी का भी आनंद नशे के मूड में उठा रहे थे. जानकार बता रहे हैं कि पुलिस के छापेमारी के दौरान वहां से बार-बालाओं को हटा दिया गया. नालंदा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में शराब के साथ-साथ जुए का भी जिक्र प्राथमिकता के आधार पर किया गया है. हालांकि पुलिस हुए से संबंधित किसी तरह का सामान बरामद करने में असफल रही है. पुलिस ने मौके से कई ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद की है. इस बर्थडे पार्टी में शराब की खेप किन के द्वारा पहुंचाई गई. इसकी जांच पुलिस करने में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित होटल को सील करके आगे की अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस अपने जांच में इस बात का पता लग रही है कि संबंधित मयूर पैलेस नामक होटल को बर्थडे पार्टी के लिए किन के द्वारा बुक किया गया था. बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पीने एवं पिलाने की जानकारी क्या होटल संचालक को थी. अगर होटल संचालक को शराब के संबंध में जानकारी थी तो इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को क्यों नहीं दी गई. पुलिस इस मामले में होटल संचालक को भी दोषी मानकर चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version