पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, कई जख्मी

थाना क्षेत्र के ओईयाव गांव मे शराब छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया .जिसमे कई पुलिस चोटिल हो गया .पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुते 11 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया .इस मामले में 16 नामजद एवम दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है .

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:06 PM

अस्थावां़ थाना क्षेत्र के ओईयाव गांव मे शराब छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया .जिसमे कई पुलिस चोटिल हो गया .पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुते 11 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया .इस मामले में 16 नामजद एवम दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है . अस्थावां थानाध्यक्ष दिवयांजली जायसवाल ने बताया कि शराब छापेमारी करने के दौरान शराब कारोबारी ओईयाव गांव निवासी वुधन मांझी, मुन्नी मांझी, नितिश कुमार, विजय चौधरी, रणजीत कुमार, अजित कुमार,मनिष कुमार,सूरज कुमार,सांचो मांझी, सुजीत माझी सहित अन्य शराब कारोबारीयों ने हमला कर दिया .जिसमे अस्थावां थाने के एसआई शशी कुमार सहित तीन पुलिस भी चोटिल हो गए. सभी जख्मी पुलिसकर्मी को स्थानीय रेफरल अस्पताल अस्थावां मे इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि सनोज मांझी के पास से पांच लीटर देशी चुलाई शराब सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है .पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब और हथियार के बारे में मिली थी. पुलिस छापेमारी करने गयी थी छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. बिहार थाना क्षेत्र निवासी मो मुन्ना, ओईयाव गांव निवासी बैजु चौधरी को शराब के नशे की हालत मे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि नशेडी को गस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version