Loading election data...

ऑनलाइन निबंधन नहीं कराने वाले निजी विद्यालयों की मांगी गयी सूची

शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में संचालित सभी निजी विद्यालयों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जिले में बड़े पैमाने पर संचालित निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:29 PM

शेखपुरा. शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में संचालित सभी निजी विद्यालयों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जिले में बड़े पैमाने पर संचालित निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखायी है. जिले में 82 निजी विद्यालय संचालित है .लेकिन इनमें से मात्र 20 विद्यालयों ने ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. अब जिन विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनकी रिपोर्ट तलब की गई है. 12 से 14 अगस्त तक इसकी रिपोर्ट मांगी गई है.इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी निरीक्षी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर उसे संबंधित 20 प्रकार की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर अपडेट जानकारी लिए जाने का निर्देश दिया था. निरीक्षी पदाधिकारी को जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर संचालित निजी स्कूल के नाम के साथ-साथ प्रचार्य का नाम, मोबाइल नंबर, ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड हुआ है कि नहीं ई संबंधन पर डाटा अपलोड हुआ है या नहीं, रेनवल कराया गया है या नहीं,सभी प्रकार की जानकारी मांगी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 16 अगस्त को इन सभी रिपोर्ट को संकलन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आदेश का पालन नहीं करने वाले पदाधिकारी और जानकारी नहीं देने वाले नहीं स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. मालूम जिले में कई निजी विद्यालय चलाए जा रहे हैं. जांच हुई तो कई फर्जी विद्यालयों का खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version