मांगों को लेकर जीविका कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तत्वावधान में संघ के दस सूत्री मांगों के समर्थन में इसलामपुर नगर में शनिवार को जीविका कर्मियों के साथ भाकपा माले के प्रदेश के नेता सह विधान परिषद सदस्य शशि यादव, जिला सचिव सुरेंद्र राम, प्रखंड सचिव उमेश पासवान के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला. प्रदर्शन जुलूस इसलामपुर नगर के गया रोड से निकलकर प्रखंड कार्यालय के समीप जाकर समाप्त हो गया.
सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप
फोटो : प्रदर्शन जुलूस में शामिल लोग़इसलामपुऱ बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तत्वावधान में संघ के दस सूत्री मांगों के समर्थन में इसलामपुर नगर में शनिवार को जीविका कर्मियों के साथ भाकपा माले के प्रदेश के नेता सह विधान परिषद सदस्य शशि यादव, जिला सचिव सुरेंद्र राम, प्रखंड सचिव उमेश पासवान के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला. प्रदर्शन जुलूस इसलामपुर नगर के गया रोड से निकलकर प्रखंड कार्यालय के समीप जाकर समाप्त हो गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जीविका कर्मियों के साथ सरकार अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है़ जीविका कर्मियों की मांग जायज है. शशि यादव ने कहा कि जीविका कर्मियों की मांग को सरकार के पास पहुंचाने का काम करूंगा, रात दिन काम करने के बाद जीविका कर्मियों को मात्र दो हजार रूपया मिलता है. जिससे उनका परिवार का भरण पोषण भी सही ढंग से नही हो पाता है. कार्यक्रम के बाद जीविका कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन इस्लामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इस मोके पर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार, किरण देवी, चांदो देवी, सीमा देवी, रितु देवी, कंचन कुमारी, नीरज प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, संजय गिरी, सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है