13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत जागरूकता रथ को जिला जज ने किया रवाना

वर्ष के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो इसके लिए दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक, पीएनबी, यूको व नालंदा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक संयुक्त रूप से जागरूकता रथ निकाला है़

बिहारशरीफ. वर्ष के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो इसके लिए दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक, पीएनबी, यूको व नालंदा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक संयुक्त रूप से जागरूकता रथ निकाला है। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज हसमुद्दीन अंसारी ने स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा सदन से जागरूकता रथ को रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोग सभी तरह के सुलहनीय मामलों को आपसी सहमति के आधार पर लोक अदालत में आकर निपटाए. जागरुकता रथ सुदूरवर्ती गांव तक जाकर लोगों को लोक अदालत मैं निपटारे के लिए लोगों को प्रेरित करेगा छोटे हो या बड़े लोन, लोक अदालत में आकर निपटाएं यहां ऑन स्पॉट मामले का निपटारा कर दिया जाता है. लोक अदालत में लोगों को समय एवं पैसे दोनों की बचत होती है और यहां पर आकर कोई भी पक्ष हारता नहीं है दोनों पक्ष खुशी-खुशी जीत की मुद्रा में यहां से जाते हैं. प्राधिकार सचिव अमित गौरव ने लोगों से लोक अदालत में आकर अपने मामले को निपटारे की अपील की साथी उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा दिए जा रहे छूठ का लाभ लेलोग बैंक लोन संबंधी मामले को लोक अदालत में आकर बैंक द्वारा दिए जा रहे छूट का लाभ लेकर निपटाएं. वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अमरनाथ चौधरी व प्रेम गुप्ता ने कहा कि हमारी बैंक ऋण धारकों को रियायत देकर मामले को निपटारे के लिए तत्पर है. सचिव श्री गौरव ने बताया कि लोगों को परेशानी कम हो इसके लिए बिहार शरीफ में दस बेंच बनाए गए हैं, जहां मामलों का निपटारा किया जाएगा. मौके पर न्यायाधीश रविन्द्र सिंह,अखौरी अभिषेक सहाय, धीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार भास्कर, कन्हैया लाल यादव,अभय सिंह , अनुराग गौरव, करिश्मा कुमारी, सुलोचना कुमारी के अलावा बैंकों के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें