22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर थमा, बूथ प्रबंधन में जुटे उम्मीदवार

प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा के मतदान को लेकर जिले में चुनाव प्रचार का शोरगुल बुधवार की शाम पांच बजे से थम गया. मतदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार अब बूथ लेवल के प्रबंधन में मतदान के समय पोलिंग एजेंट की तैनाती में जुट गए हैं.

शेखपुरा. प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा के मतदान को लेकर जिले में चुनाव प्रचार का शोरगुल बुधवार की शाम पांच बजे से थम गया. मतदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार अब बूथ लेवल के प्रबंधन में मतदान के समय पोलिंग एजेंट की तैनाती में जुट गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को मतदान कर्मियों को सुरक्षा बलों के साथ मतदान केंद्र पर रवाना किया जाएगा. जिले में जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान किया जाएगा. जमुई संसदीय क्षेत्र के तहत शेखपुरा विधानसभा और नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए बरबीघा विधानसभा में मतदान किया जाएगा. हालांकि चुनाव आयोग के सख्ती के कारण इस बार भी चुनाव प्रचार का अधिक शोर देखने को नहीं मिला. चुनाव घोषणा के साथ ही जिले के सभी क्षेत्रों में लगाएंगे होर्डिंग पोस्टर दीवार लेखन आदि को जिला प्रशासन द्वारा हटा और मिटा दिया गया था. चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. दोनों प्रमुख गठबंधन के प्रत्याशी भी काफिला बनाकर शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों को अपने पक्ष में गोल बंद करने का प्रयास किया. भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. नवादा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन कुमार ने भी बरबीघा विधानसभा के गांव में जा जाकर लोगों से वोट की याचना की. गुंजन ने बड़ी संख्या में युवाओं को गोलबंद करने का प्रयास किया. प्रचार के लिए कई उम्मीदवारों ने वाहन का अधिकाधिक प्रयोग भी करते देखा गया. जबकि, इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे अन्य उम्मीदवारों ने मतदान को लेकर प्रचार- प्रसार अभियान नहीं के बराबर चलाया. बड़ी संख्या में मतदाता अपने सभी उम्मीदवारों के दर्शन भी नहीं कर सके. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई संसदीय क्षेत्र में 7 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे है. जबकि नवादा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. लगभग पांच लाख मतदाता करेंगे वोट जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में दोनों लोकसभा क्रमशः जमुई और नवादा संसदीय सीट के लिए कुल 4,97,808 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पहली बार बने मतदाता की संख्या 5674 है. इसके अलावा 3717 पचासी वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और 2983 दिव्यांग मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हालांकि, चुनाव आयोग के नए सुविधा के अनुसार पचासी वर्ष के ऊपर और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग को घर बैठे बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी. जिसमें दोनों विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 102 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. इसके अलावा मतदान कार्य में लगे 320 सरकारी कर्मचारियों ने भी बैलेट के माध्यम से मतदान कार्य संपन्न कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें