19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा में पेट्रॉल पंप मैनेजर से पांच लाख रुपये की लूट

हिलसा-फतुहा मुख्य सड़क पर लोहंडा के पास हरवे हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने पेट्रॉल पंप मैनेजर से पांच लाख 11 हजार रुपये लूट लिया.

हिलसा.

हिलसा-फतुहा मुख्य सड़क पर लोहंडा के पास हरवे हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने पेट्रॉल पंप मैनेजर से पांच लाख 11 हजार रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की शाम की है. घटना के संबंध में पेट्रॉल पंप के मैनेजर द्वारा हिलसा थाने में आवेदन दिया गया है. बावजूद घटना के संबंध में पुलिस द्वारा कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है. बताया जाता है कि हिलसा फतुहा मुख्य सड़क पर लोहंडा के पास कुनकुन सिंह एंड सनस नामक पेट्रॉल पंप का मैनेजर अमर कुमार सिंह सोमवार की शाम पेट्रोल पंप से करीब पांच लाख 11 हजार रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक की हिलसा शाखा में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी बीच लोहंडा से करीब ढाई सौ मीटर दक्षिण मुख्य सड़क पर दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने स्टॉल का भय दिखाकर मैनेजर को रोक लिया. इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर रुपए से भरा बैंक लूट लिया. घटना के संबंध में पीड़ित मैनेजर द्वारा हिलसा थाने में आवेदन दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पेट्रॉल पंप पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. इस संबंध में पुलिस दो व्यक्तियों से पूछताछ भी कर चुकी है. दूसरी ओर घटना के संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. थानाध्यक्ष से भी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े लूट की हुई घटना से आने जाने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें