भगवान श्रीकृष्ण का राजगीर से है पुरानी रिश्ता : रीना यादव
पर्यटक शहर राजगीर में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन शनिवार को धूमधाम से किया गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन एमएलसी रीना यादव, विधायक कौशल किशोर, राकेश कुमार रौशन, विजय सम्राट, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
राजगीऱ पर्यटक शहर राजगीर में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन शनिवार को धूमधाम से किया गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन एमएलसी रीना यादव, विधायक कौशल किशोर, राकेश कुमार रौशन, विजय सम्राट, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा श्री कृष्ण के बिना सब सुना है. उन्होंने श्री कृष्ण को पालनहार बताते हुए कहा कि उनके द्वारा गीता में दिए गए उपदेशों को आत्मसात करनी चाहिए. इस अवसर पर एमएलसी रीना यादव ने कहा की गोपाष्टमी का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण है. यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. उन्होंने श्री कृष्णा के गोवर्धन पर्वत उठाने के प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों पर चलकर जीवन को सफल और साकार किया जा सकता है. रीना यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का राजगीर से पुराना रिश्ता है. मगध सम्राट जरासंध की दोनों बेटियां उनकी मामी थीं. विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहां की भगवान श्री कृष्ण सर्वव्यापी हैं. उनकी पूजा आराधना से दुखों से छुटकारा मिलता है. इस अवसर पर विधायक कौशल किशोर, विजय सम्राट, नगर परिषद की अध्यक्षा जीरो देवी, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व एमएलसी राजू यादव, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, महेंद्र यादव, अनीता गहलौत, पूर्व वार्ड पार्षद श्रवण कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव, कविता कुमारी, महफूज आलम, कृष्णा यादव, सुरेंद्र यादव, विजय कुमार यादव, नीति राज कुमार, एहतेशाम मलिक एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. बीडीओ मुकेश कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर कला, संस्कृति और युवा विभाग के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है