रहुई (नालंदा). रहुई प्रखंड के मोरा तालाब में शांति कुटीर की छत से एक विक्षिप्त महिला ने छलांग लगा दी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक सुरक्षा एवं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस संबंध में शांति कुटीर में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि महिला छत पर नहाने के लिए गयी थी. इसी दौरान उसने छत से अचानक छलांग लगा दी. जब पास जाकर उसे देखा जो उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ टू संजय जायसवाल एवं भागन बिगहा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने मौके पर पहुंच कर कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुटी है. सदर एसडीपीओ टू ने बताया कि इस घटना की हर बिंदु पर जांच की जा रही है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. बताते चलें कि शांति कुटीर का उद्घाटन छह माह पूर्व नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया था. इस कुटीर में भिक्षा वृद्धि को दूर करने के लिए कई महिला भिक्षुओं को रखा गया था. फिलहाल यहां 46 भिक्षुओं को रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है