15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर महोत्सव के सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनी मधुरेंद्र की रेत कलाकृति

पर्यटन विभाग और नालंदा जिला प्रशाशन द्वारा मगध सम्राट महाराजा जरासंध की भूमि राजगीर के स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज हो गया.

राजगीर. पर्यटन विभाग और नालंदा जिला प्रशाशन द्वारा मगध सम्राट महाराजा जरासंध की भूमि राजगीर के स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज हो गया. मुख्य मंच के ठीक सामने में नई पीढ़ियों को जागरुक करने के उद्देश्य से देश के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने शनिवार को अपनी तीन दिनों के कठिन परिश्रम के बाद 10 टन रेत पर 15 फुट ऊंची राजा जरासंध की कलाकृति बनाकर महोत्सव देखने आ रहे लोगों का दिल जीत रहा हैं. इतना ही नहीं इन्होंने विश्व शांति स्तूप राजगीर के साथ जल जीवन हरियाली की सौंदर्यता की परिदृश्य को बखूबी से चित्रण किया है. यह रेत कलाकृति महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. लोग अपने मोबाइल फोन में खूब सेल्फी भी ले रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र के इस कलाकृति का मकसद नई पीढ़ियों को राजगीर की विरासत को जानने के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाना हैं. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये अक्सर देश और विदेशों में भी हुए प्राकृतिक व मानवीय घटनाएं व ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं. गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं. इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपना देश और राज्यों को गौरवान्वित कर रहे है. मौके पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति का अवलोकन करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी व एसडीएम कुमार ओमकेश्वर, डॉ अनिल कुमार, महेन्द्र यादव, अनिता गहलौत, नूतन देवी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मधुरेंद्र की उज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें