महेंद्र प्रसाद बने सरमेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष

सरमेरा (नालंदा) बुधवार को चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सरमेरा व्यापार मंडल का चुनाव प्रखंड कार्यालय में संपन्न किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:34 PM

सरमेरा (नालंदा) बुधवार को चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सरमेरा व्यापार मंडल का चुनाव प्रखंड कार्यालय में संपन्न किया गया. चुनाव की प्रक्रिया समाप्ति के बाद मतगणना किया गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि मतगणना परिणाम के मुताबिक अध्यक्ष के पद पर महेंद्र प्रसाद को 27 मत, आभा देवी को 23 मत, तथा चमारी प्रसाद को 13 मत प्राप्त हुए, फलस्वरुप महेंद्र प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आभा देवी को चार मतों से पराजित कर विजयी घोषित किए गए. इसी प्रकार प्रबंध कार्यकारिणी सहयोग समिति द्वितीय किसान वर्ग के सदस्य पद पर सामान्य कोटि के अभ्यर्थी केदार प्रसाद व जनार्दन राय तथा पिछड़ा वर्ग कोटी के अभ्यर्थी शैलेंद्र प्रसाद निर्वाचित घोषित किए गए. जबकि प्रथम वर्ग सदस्य पद के सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह, रानी देवी, राजीव कुमार, शकीला सिंन्हा, दरोगी पासवान एवं शिवक केवट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. परिणाम घोषणा के उपरांत बीडीओ ने निर्वाचित प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया. मतगणना परिणाम की घोषणा के साथ ही जीते हुए अध्यक्ष एवं सदस्यों को उनके समर्थकों ने फूलमाला से लाद दिया. मौके पर मिठाइयां बांटी गई. साथ ही लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में नालंदा जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार उर्फ बबलू, प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, उपप्रमुख मुस्कान कुमारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद, भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चीक्कू, शिवशंकर दास, जदयू नेता समाजसेवी संजीव कुमार उर्फ पप्पू, ध्रुव कुमार सिंह पंसस महेंद्र रजक, संजय वर्मा एवं बंटी सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही मतगणना का परिणाम आने तक सभी पक्षों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जीत का तथा प्रतिद्वंदियों के हार का कयास लगा रहे थे. परंतु मतगणना परिणाम आते ही अधिकांश विश्लेशको का अनुमान हवा हवाई साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version