माही क्लब ने आरपीसीसी की टीम को 42 रनों से हराया

रविवार को तेल्हाड़ा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में त्रिपोलिया गोयल क्रिकेट कप टूर्नामेंट केशोपुर का 23 वां संस्करण का उद्घाटन जदयू के युवा नेता रुहैल रंजन व समाजसेवी अजय कुमार उर्फ टुनटुन ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:36 PM

एकंगरसराय. रविवार को तेल्हाड़ा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में त्रिपोलिया गोयल क्रिकेट कप टूर्नामेंट केशोपुर का 23 वां संस्करण का उद्घाटन जदयू के युवा नेता रुहैल रंजन व समाजसेवी अजय कुमार उर्फ टुनटुन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मैच माही क्रिकेट क्लव एकंगरसराय बनाम आरपीसीसी टीम खुशहालपुर के बीच खेला गया. जिसमें माही क्रिकेट क्लब एकंगरसराय ने 16 ओवर में 177 रन बनाया वहीं आरपीसीसी खुशहालपुर क्रिकेट टीम ने 16 ओवर में 135 रन बनाया. माही क्रिकेट क्लब एकंगरसराय ने 42 रनों से जीत हासिल किया. इस अवसर पर जदयू के युवा नेता रुहैल रंजन ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे व प्रेम बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार द्वारा खिलाड़ियों का उत्थान के लिए कई प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करायी जा रही हैं.राज्य व देश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल लाओ नौकरी पाओ समेत कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. प्रखर समाजसेवी सह बड़की धावा गांव निवासी अजय कुमार उर्फ टुनटुन ने कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि लोगों को पढ़ाई के साथ-साथ लोगों के जीवन मे खेल भी बहुत जरूरी है. इस अवसर पर केशोपुर पंचायत के मुखिया करूणा सिन्हा, नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी व स्टेट रेफरी कुणाल बनर्जी, जदयू नेता डॉ अवधेश गुप्ता,सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कुशवाहा, पप्पू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार, कल्याणी गोयल, वैशाली गोयल, सौरव कुमार, सन्नी कुमार, मनोज चन्द्रवंशी, चंदन कुमार, संजीव कुमार, गुलरेज अंसारी, निखिल कुमार, गौतम कुमार व गोलू कुमार समेत दर्जनों खेल प्रेमी लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version