व्यापार मंडल दुर्गा पूजा में महिषासुर वध का दिखेगा अद्भुत नजारा
शारदीय नवरात्र का आज चौथा दिन है. पूजा पंडालों के साथ-साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.
बरबीघा. शारदीय नवरात्र का आज चौथा दिन है. पूजा पंडालों के साथ-साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.वहीं, कई जगह पर तकनीकी शो का भी आयोजन होता है. तकनीकी शो के तहत इस बार व्यापार मंडल बरबीघा में स्थापित मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा महिषासुर वध का अद्भुत नज़ारा दिखाया जाएगा. तकनीकी शो दिखाने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है.इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और सचिव अंजनी कुमार ने बताया कि यहां एक दशक से अधिक समय से तकनीकी शो का आयोजन हो रहा है.इस बार लगभग 10 मिनट से अधिक समय का महिषासुर वध का तकनीकी शो दिखाया जाएगा.तकनीकी शो में कुछ साधु संतों को यज्ञ करते और उनके यज्ञ को महिषासुर द्वारा नष्ट करते हुए दिखाया जाएगा. इसके बाद साधु संतों के प्रार्थना पर मां दुर्गा प्रकट होकर महिषासुर का सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाई देंगे.तकनीकी शो के दौरान काफी भीड़ आने की संभावना है.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्तर पर कई सारे वॉलिंटियर्स के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा. देवेंद्र सिंह ने आगे बताया कि तकनीकी शो के माध्यम से हमारा प्रयास मां के भक्तों को उनकी लीलाओं से रूबरू करवाने कर रहा है. बताते चले की बरबीघा नगर क्षेत्र के बुल्लाचक और व्यापार मंडल में हर साल तकनीकी शो का आयोजन होता है.गांव देहात से आने वाले सर्वाधिक भीड़ इन्हीं दो पूजा पंडालो में देखने को मिलती है. प्रशासनिक स्तर पर भी दोनों जगह पर सुरक्षा व्यवस्था का काफी पुख्ता इंतजाम किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है