profilePicture

महमूदपुर दूध उत्पादक सहयोग समिति ने किया बोनस का वितरण

होली पर महमूदपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का तृतीय बोनस वितरण समारोह गुरूवार को आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 13, 2025 8:58 PM
an image

करायपरसुराय़ होली पर महमूदपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का तृतीय बोनस वितरण समारोह गुरूवार को आयोजन किया गया. वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के तरफ से समिति में 60 किसानों के बीच 4 लाख 52000 रुपए बोनस किसानों के बीच वितरित की गई. इसके अलावे स्वच्छ दूध संग्रहण हेतु सभी किसानों को स्टील का कैन, कीड़े की दवाई, एवं दातव्य निधि से असहयों को कंबल के साथ साड़ी एवं धोती आदि का वितरण किया गया इस बोनस वितरण की अध्यक्षता फरासपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय ने की. इस बोनस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नालंदा कैंप प्रभारी श्री चंदेश्वर राय की गरिमामयी उपस्थिति में की गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला किसानों के साथ किसानों ने हिस्सा लिया, उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन किसानों की आय के लिए बहुत जरूरी है और ये दोनों आर्थिक विकास के लिए एक सिक्के के दो पहलू है उन्होंने आज किसानों को आधुनिक ढंग से पशुपालन के साथ खेती कर अच्छी आमदनी बढ़ाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि सुधा आज पूरे बिहार में सबसे उच्च स्थान पर पहुंच गया है कोरोना काल में किसानों की आपदा की स्थिति को अवसर में बदला किसान भाइयों को आज वैज्ञानिक तरीके से अच्छे नस्ल के दुधारू गाय और भैंस को पालने पर बल दिया आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस समिति में ए आई वर्कर भी हैं और संघ के माध्यम से मामूली सी राशि लेकर उन्नत नस्ल की गाय और भैंस का सीमेंन उपलब्ध है जिसे किसान भाई आसानी से अपने मवेशियों को गर्भधारण करवा सकते हैं आगे उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की थोड़ी सी सोच के अभाव के कारण बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है क्योंकि संघ के द्वारा जो किसान और मवेशियों के हित में समय-समय पर रोग निरोधी टिके लगवाने का ख्याल नहीं रखते हैं उन्होंने वर्ष में तीन बार कीड़े की दवाई और मौसम चेंज होने पर रोग निरोधी टीके लगवाने पर बल दिया यह सारी सुविधाएं समिति कार्यालय पर नि:शुल्क उपलब्ध है. आगे उन्होंने समिति के सचिव दिनेश कुमार यादव और अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने जो इमानदारी के साथ किसान हित में काम किए हैं ये बधाई के पात्र हैं इस मौके पर पथ पर्यवेक्षक इंद्रजीत कुमार, रंजीत कुमार राय एवं विजय कुमार राय ने भी किसानों को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version