13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय मकर मेले के कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी, शेड्यूल से दही खाओ प्रतियोगिता गायब

14 जनवरी से सात दिनों तक मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर में लगने वाले राजकीय मकर मेला का शेड्यूल जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है.

राजगीर.

14 जनवरी से सात दिनों तक मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर में लगने वाले राजकीय मकर मेला का शेड्यूल जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार 14 जनवरी को शहर के युवा छात्रावास (मेला थाना) परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे राजकीय मकर मेला का उद्घाटन किया जाएगा. लेकिन जिस कार्यक्रम की चर्चा हर बैठकों में मुख्य रूप से चर्चा होती रही है. वह दही खाओ प्रतियोगिता शेड्यूल में शामिल नहीं है. सात दिन में किसी भी दिन दही खाओ प्रतियोगिता को शेड्यूल में नहीं देख प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे प्रतिभागी अभ्यर्थियों में मायूसी व्याप्त है. वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, महेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व प्रमुख सुधीर कुमार पटेल, गोलू यादव, अनिता गहलौत एवं अन्य ने दही खाओ प्रतियोगिता को मकर मेला के शेड्यूल में शामिल करने की मांग जिला प्रशासन से की है. शेड्यूल के अनुसार मकर मेला उद्घाटन के बाद उसी दिन युवा छात्रावास प्रांगण में ही कृषि मेला एवं विभागीय स्टॉल का शुभारंभ किया जायेगा. 14 जनवरी को ही स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पहले मकर मेला के मौके पर पतंग उत्सव का आयोजन राजगीर में होता था. इस साल पतंग उत्सव की जगह पतंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. 15 जनवरी को संत समागम यात्रा व शाही स्नान होगा. यह यात्रा राम जानकी मंदिर से पटेल चौक, धर्मशाला रोड, जयप्रकाश चौक, मेन बाजार और थाना रोड होते ब्रह्मकुंड तक जाएगा. सभी संतों महंतों द्वारा सप्तधारा और ब्रह्मकुंड में शाही स्नान किया जायेगा. मलमास मेला सैरात की भूमि पर धुनीबर के सभी 15 और 16 जनवरी को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में बिहार के अलावे देश के करीब आधे दर्जन से अधिक राज्यों के पुरुष और महिला पहलवान शामिल होंगे. शेड्यूल के अनुसार 15 से 18 जनवरी तक स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जायेगा. 16 जनवरी को स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना तय किया गया है. इसी तारीख को युवा छात्रावास परिसर में विख्यात कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की तैयारी की गयी है. 17 जनवरी को स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में ही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसी तिथि को युवा छात्रावास परिसर में बच्चों का क्विज और वाद विवाद प्रतियोगिता कराया जायेगा. 18 जनवरी को स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में एथलेटिक्स कंपटीशन का आयोजन किया जायेगा. 19 जनवरी को युवा छात्रावास परिसर में टमटम और पालकी सजा का आयोजन किया जायेगा. मकर मेला के आखिरी दिन 20 जनवरी को दुधारू पशु प्रदर्शनी, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. उसी दिन सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का आयोजन युवा छात्रावास प्रांगण में किया जायेगा. 20 जनवरी की शाम मकर मेला का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जारी शेड्यूल के अनुसार 14 से 20 जनवरी तक प्रतिदिन 11:00 बजे से 1:30 बजे तक स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तुरंत बाद दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. जानकार कहते हैं कि राजकीय मकर मेला के दौरान 11:00 बजे से 5:00 बजे तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पांच घंटे तक दर्शक जुट पायेंगे. स्थानीय लोग कहते हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शेड्यूल पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन को एक बार विचार करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें