अधिकारी के साथ गाली -गलौज के मामले में युवक गिरफ्तार
करंडे थाना पुलिस ने सोमवार को पुलिस छापेमारी वैजनाथपुर गांव निवासी रामोतार यादव के पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
चेवाड़ा. करंडे थाना पुलिस ने सोमवार को पुलिस छापेमारी वैजनाथपुर गांव निवासी रामोतार यादव के पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार युवक पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गाली-गलौच कर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस सब इंस्पेक्टर निखिल भास्कर और सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप में की. गिरफ्तार बदमाश दबंग किस्म का बताया गया है.पूर्व से भी इसका नाम स्थानीय थाना में दर्ज संगीन मामले में शामिल है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले एक माह पूर्व पंचायत स्तर पर छठियारा पंचायत में सरकारी खेल का मैदान का निर्माण कराया जाना था. खेल का मैदान के निर्माण में गिरफ्तार बदमाश तथा भुनेश्वर यादव का पुत्र गागा यादव उर्फ राकेश यादव बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से घटनास्थल पर पहुंचकर चेवाडा प्रखंड के बीडीओ , सीओ तथा छठियारा के पंचायत रोजगार सेवक राजीव कुमार पासवान, कनीय अभियंता और तकनीकी सहायक के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की थी. साथ ही, रंगदारी की मांग की थी. घटना के संबंध में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा स्थानीय थाना में रंगदारी, मारपीट और एससी-एसटी अधिनियम के तहत दो लोगों नामजद आरोपित बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है