22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में 25 हजार के इनामी आरोपित को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय अरियरी थाना पुलिस के सहयोग से 25 हजार रुपए के घोषित इनामी हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शेखपुरा. गुप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय अरियरी थाना पुलिस के सहयोग से 25 हजार रुपए के घोषित इनामी हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी का नेतृत्व अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी तथा उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल मठवाल एवं मोहन चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप में किया. उत्तराखंड के कोतवाली थाना रुद्रपुर से पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से हनुमानगंज गांव में छापामारी किया. उतराखंड पुलिस द्वारा 25 हजार का इनामी दस वर्षों से फरार घोषित अपराधकर्मी अरविंद यादव उर्फ गौरव यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी हनुमानगंज गांव निवासी कैलाश यादव का पुत्र बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2014 में कोतवाली थाना क्षेत्र रुद्रपुर में एक महिला की हत्या कर उसकी लाश को पानी में छुपाने के मामले में इसकी तलाश 10 वर्षों से पुलिस को थी. इसकी गिरफ्तारी न होने के कारण उत्तराखंड सरकार द्वारा इसके विरुद्ध 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. एक फैक्टरी में साथ काम करने वाली महिला के प्यार करने के बाद उक्त महिला की बाद में दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. साथ ही उसके शव को पानी टंकी में छुपाकर वहां से बिहार स्थित अपना घर भाग आया था. ट्रक से टाईल्स उतारने के दौरान दो मजदूर घायल शेखपुरा. स्टेशन रोड में इस्लामिया हाइ स्कूल के समीप एक ट्रक से टाईल्स उतारने के दौरान दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद घायल दोनों मजदूरों को इलाज हेतु आनन फानन में स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान शहर के मकदुमपुर मोहल्ला निवासी गेंधारी यादव के 50 वर्षीय पुत्र उमेश यादव तथा उसी मुहल्ले के सुनील यादव का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. घायलों ने बताया कि दूसरे शहर से एक ट्रक पर टाईल्स यहां लाया गया था. मजदूरी के रूप में वे दोनों ट्रक से टाईल्स को नीचे उतारकर गोदाम में रख रहे थे. उसी दौरान ट्रक पर लोड टाईल्स की खेप सरक गया. उसी क्रम में टाईल्स के नीचे दोनों मजदूर दब गए. साथ ही घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घायल मजदूरों में सोनू कुमार की हालत गंभीर बताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें