घर के आगे मरी बिल्ली फेंकने का विरोध करने पर पीटा

नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार को घर के आगे मरी हुई बिल्ली फेंकने का विरोध करना पति-पत्नी को काफी महंगा पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:58 PM

बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार को घर के आगे मरी हुई बिल्ली फेंकने का विरोध करना पति-पत्नी को काफी महंगा पड़ा.दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर बरबीघा थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घायल की पहचान गांव के ही फकीरा मिस्त्री के पुत्र पिंटू शर्मा के रूप में की गई है.पीड़ित ने बताया उसके घर के आगे पड़ोसी का परती जमीन है.पड़ोसी के कहने पर उस जमीन को वह अपने अंदर रखकर उसके देखभाल करता है. उस जमीन पर गांव के ही सुधीर राम का पुत्र राजेश कुमार उर्फ तेरे नाम द्वारा रविवार की सुबह एक मरी हुई बिल्ली लाकर फेंक दिया गया. जिसका विरोध उसकी पत्नी के द्वारा किया गया. विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ राजेश कुमार और उसके पिता सुधीर राम के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. बात बड़ी तो दबंगो ने लाठी डंडे से लैस होकर पिंटू शर्मा के घर पर हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान पिंटू शर्मा का सिर्फ फट गया. जबकि पत्नी को भी गंभीर चोट लगी है. घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद मामले को शांत कराया गया.पीड़ित ने बताया कि राजेश कुमार उर्फ तेरे नाम पर पहले भी कई सारे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कोई मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version