डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दबंगों ने पीटा

डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ा.दबंगो ने इस बात से नाराज होकर घर में घुसकर एक परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीट दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:33 PM

बरबीघा. डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ा.दबंगो ने इस बात से नाराज होकर घर में घुसकर एक परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीट दिया. घटना में शैलेंद्र कुमार उसकी पत्नी रेणु देवी और भाई गुड्डू कुमार घायल हो गया. मामले को लेकर पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या गांव में स्थापित सरस्वती पूजा पंडाल में डीजे पर अश्लील गाना बज रहा था. पुलिस द्वारा सख्त मनाही के बावजूद खुले आम डीजे पर अश्लील गाना बजाई जा रही थी.डांस कर रहे लोगो को शैलेंद्र कुमार ने जब विरोध किया तब दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाले सकल यादव के पुत्र राजीव कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार और शंकर कुमार के साथ-साथ भीड़ में शामिल किशोर यादव का पुत्र धानिश कुमार, धीरो राम का पुत्र पंकज कुमार,कारू राम का पुत्र अमरजीत कुमार आदि ने मिलकर उनके घर पर हमला बोल दिया.घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए घर में खोले गए किराना दुकान के गल्ला से नगदी भी लूट लिया.जब शैलेंद्र कुमार की तरफ से कुछ लोगों ने दबंगो को रोकना चाहा तब उधर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई.रोड़ेबाजी के दौरान पड़ोस में रहने वाले अजय मिस्त्री की पत्नी के नाक पर इट लग गया.इस घटना में उनके नाक से काफी खून बहने लगा.महिला को बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.उधर घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की घटना हुई है.दोनों पक्षों ने बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.दूसरी तरफ गांव के लोगों द्वारा झगड़ा का कारण प्रशासनिक लापरवाही को भी माना जा रहा है.

11. पांच दिनों से पेयजल सकंट से नगरवासी परेशान, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता में पसीना बहा रहा प्रशासनिक महात्मा

शेखपुरा. एक तरफ जहां शेखपुरा के गगौर गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा पसीना बहा रहा तो वहीं दूसरी तरफ शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के खांडपर, कटरा मोहल्ला समेत कई अन्य क्षेत्र में लगभग 5 दिनों से पेयजल की समस्या उत्पन्न रहने की बावजूद इस ओर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके कारण पेयजल संकट से जूझ रहे कई मोहल्ले के बड़ी संख्या में परिवारों को पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश होना पड़ रहा है. हालांकि इस संबंध में स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि हुसैनाबाद रोड स्थित पुराने नलकूप का मोटर पिछले दिनों जल गया था,, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है .उन्होंने बताया कि हालांकि मोटर पूरी तरह मरम्मत हो चुका है परंतु कुछ तकनीकी कारणों से उसे नलकूप में सेट नहीं किया जा सका है. इधर नगर परिषद के लापरवाही के कारण नगरवासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.पानी की समस्या से पीड़ित लोगों ने नगर परिषद कर्मियों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि फिलहाल फरवरी का महीना चल रहा है और गर्मी का दस्तक देना अभी बाकी है. परंतु अभी से ही नगर क्षेत्र में पानी की समस्याएं उत्पन्न होना प्रारंभ हो गया है अगर इसे जल्द ही दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में घर समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगे. इसके साथ ही पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे लोगों ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले का पूरा प्रशासनिक महकमा पिछले कई दिनों से एक ही गांव में कैंप किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर शेखपुरा बाजार के प्रमुख मोहल्लों में पानी की समस्या बनी हुई है परंतु तकनीकी खराबी की समस्या को दूर करने के लिए किसी को फुर्सत नहीं है .उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मी अगर महज कुछ समय भी इसके लिए निकाल लेते तो इतनी बड़ी समस्या से निजात मिल जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version