पैसे के विवाद में दुकान में घुसकर मारपीट
शहर के गिरिहिंडा चौक के समीप पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
शेखपुरा. शहर के गिरिहिंडा चौक के समीप पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की घटना के दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी किया गया. इधर इस घटना की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना गिरिहिंडा चौक के समीप हार्डवेयर की दुकान में घटित हुई. हार्डवेयर संचालक विकास कुमार के साथ बकाया पैसे को लेकर विवाद में बदमाशों ने मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने आए उनके भाई संजय कुमार को भी बदमाशों ने पीट दिया. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय टाउन थाने में उक्त बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि रविवार की देर संध्या वे अपने दुकान पर बैठे हुए थे, तभी चार युवक बाइक से आए और बकाया पैसा को लेकर विवाद होने लगा. इसके बाद वे लोग उलझ गए और मारपीट पर उतारू हो गए. उन्होंने मारपीट की घटना के लिए बुधौली मोहल्ले के निवासी सुमित कुमार, सचिन कुमार ,कुंदन कुमार और राजू कुमार को आरोपित बनाया है. मारपीट के दौरान दूकान के कई सामग्रियों को क्षतिग्रशत कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है