हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव में चापाकल के समीप स्नान कर रहे युवक के शरीर पर अचानक से 440 वोल्ट प्रवाहित बिजली का तार गिर पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:37 PM

शेखपुरा. कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव में चापाकल के समीप स्नान कर रहे युवक के शरीर पर अचानक से 440 वोल्ट प्रवाहित बिजली का तार गिर पड़ा. जिससे 26 बर्षीय युवक रंजन कुमार की मौत हो गयी. मृतक गगौर गांव निवासी उपेंद्र ठाकुर का पुत्र बताया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां प्रेम देवी आशा कार्यकर्ता है और पिता पोलियो अभियान से जुड़े हुए हैं. मृतक के परिजनों ने कहा संध्या में चापाकल के समीप नहाने के दौरान 440 वोल्ट का तार टूटकर शरीर पर गिर गया. इस कारण मृतक बुरी तरह झुलस गया. आनन- फानन में उसे शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोरमा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीज त्यौहार को लेकर मृतक की पत्नी ने उपवास रखकर पूजा –अर्चना की थी. इधर, पति की मौत के बाद पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version