Biharsharif News : हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, जाम की सड़क

Biharsharif News : जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव निवासी 34 वर्षीय युवक मनोज यादव उर्फ जूली कुमार की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 3:59 AM

Biharsharif News : शेखपुरा. जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव निवासी 34 वर्षीय युवक मनोज यादव उर्फ जूली कुमार की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल व्याप्त हो गया और लोगों ने लखीसराय-शेखपुरा मुख्य सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मुख्य सड़क को लगातार तीन घंटों तक जाम रखा. जिसके सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही सिरारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन बाद में सदर अंचलाधिकारी और पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त करवाया. इसके बाद में पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक गांव के विजेंद्र यादव का पुत्र बताया गया है.

मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी के साथ छोटे छोटे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है. जिसके भरण पोषण की जिम्मेवारी मृत युवक के ऊपर ही था. इस घटना को लेकर पंचायत के मुखिया जोगिंदर पासवान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.

Biharsharif News : 20 दिनों के भीतर करंट की चपेट में आने से यह मौत की सातवीं घटना

बताया कि युवक अपने खेत में लगी धान की फसल का पटवन करने बघार की ओर निकला था. तभी रास्ते में टूटे हाई टेंशन के करंट युक्त विधुत तार के चपेट में आ गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. जिले में लगातार करंट की चपेट में आने से हो रही मौत की घटनाएं जिले में करंट की चपेट में आने से लगातार मौत की घटनाएं घट रही है. लेकिन बिजली कम्पनियां इन मौतों को लेकर गंभीर होती नहीं दिख रही है.

पिछले 20 दिनों के भीतर करंट की चपेट में आने से यह मौत की सातवीं घटना है. 23 अगस्त सदर प्रखंड के कारे गांव में को भी दो लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें कैलाश देवी और संतोष बिंद शामिल थे. 50 वर्षीय कैलाश देवी टूटे तार के चपेट में आ गई थी उसे बचाने के प्रयास में गाँव के 33 वर्षीय संतोष बिंद की भी मौत हो गई थी.इस तरह से 16 अगस्त को जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयमंगला गांव में विधुत तार की चपेट में आने से एक किसान शिवबालक सिंह की मौत हो गयी थी.

वह गांव के पूरब दिशा के गोमू गाछ खंधा में मजदूर के लिए खाना लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट वाले विद्युत तार की चपेट में आ गए थे.वहीं नगर थाना क्षेत्र के कारें गांव में करंट के चपेट में आने से 28 वर्षीय महेंद्र चौधरी की मौत हो गई थी. इसी तरह से 6 अगस्त को करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक घटना करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव में घटी.

जहां नलजल योजना पेयजलापूर्ति केंद्र का ऑपरेटर 40 बर्षीय महेश महतो की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि, दूसरी घटना घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोयला गांव में घटी. जहां मोरी कबाड़ने खेत जा रहा किसान झूलते हुए 440 वोल्ट के बिजली तार के सम्पर्क में आने से राजो महतों की मौत हो गयी थी. इसी तरह से पैगंबर पुर में घटी यह घटना हाल के दिनों में करंट की चपेट में आने से यह सातवीं मौत है.

Biharsharif News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version