ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहार शरीफ फतुहा रेल मार्ग के चरुई हॉल्ट के समीप ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:13 PM
an image

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के बिहार शरीफ फतुहा रेल मार्ग के चरुई हॉल्ट के समीप ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के बघार गांव निवासी मुनारिक पासवान (55) था. जो पटना में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते था. परिजनों ने बताया कि मुनारिक पासवान रोजाना की तरह शनिवार को राजगीर-फतुहा ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे और पटना जाने का इरादा था. जैसे ही वह चरुई हॉल्ट पर ट्रेन में सवार होने के प्रयास में थे, उनका पैर फिसल गया और वह ट्रैक के नीचे आ गए और ट्रेन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया.नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version