लॉटरी में गाड़ी निकलने का झांसा देकर 46 हजार की ठगी
नगर पंचायत शेखोपुरसराय के रहने वाले मोहम्मद फहीमउद्दीन जो पेशे से मजदूर हैं, साइबर ठगी के शिकार हो गए.
शेखोपुरसराय. नगर पंचायत शेखोपुरसराय के रहने वाले मोहम्मद फहीमउद्दीन जो पेशे से मजदूर हैं, साइबर ठगी के शिकार हो गए. ठगों ने दिल्ली से फोन कर फहीम को फोर व्हीलर गाड़ी लॉटरी में निकलने की खबर दी और उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 46,000 रुपये ठग लिए. मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण वाला फहीम ठग की मीठी बातों में आ गया. ठगों ने सबसे पहले फोन कर फहीम को बताया कि उनकी लॉटरी में एक फोर व्हीलर गाड़ी निकली है. इसके बाद उन्होंने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1,000 रुपये मांगे. यह रकम उन्होंने पांच बार अलग-अलग बहानों से फहीम से ली, जिससे कुल 5,000 रुपये ठगों के खाते में जमा हो गए. अगले दिन ठगों ने गाड़ी बुकिंग के नाम पर 15,000 रुपये की मांग की. फहीम ने इस पैसे का इंतजाम भी अपनी मोटरसाइकिल बेचकर और परिवार से उधार लेकर किया. आखिरकार, ठगों ने फाइनल किस्त के रूप में 25,000 रुपये और मांगे. गाड़ी के लालच में फहीम ने यह रकम भी ठगों को दे दी. इस तरह कुल 46,000 रुपये की ठगी हो गई, जिसके बाद ठगों ने अपना फोन बंद कर दिया. जब फहीम को समझ में आया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फहीम ने अपनी मोटरसाइकिल मात्र 25,000 रुपये में बेच दी थी और बाकी की रकम अपने परिवार से उधार ली थी. ठगी का अहसास होने पर, मोहम्मद फहीम उद्दीन ने बुधवार को शेखोपुरसराय थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है