शेखपुरा. सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यही, नहीं जब नौकरी नहीं लगी तो वापस रुपया मांगे जाने पर दबंग ठग ने ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को ही मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना में घायल श्याम सुंदर प्रसाद को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पीड़ित श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि नवादा जिले के सिरदला थाना के बडगांव का निवासी है वर्तमान में वह प्रोफेसर कॉलोनी में रहकर वह जखराज स्थान के समीप किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. जबकि, ठग रिजू कुमार भदौंस गांव का निवासी है और वर्तमान में गिरिहिंडा अस्पताल के समीप रहता है. यहां बाजार में रिजू ज्वेलर्स नामक दुकान का चलाता है. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह उनके दुकान आने-जाने के क्रम में वह उसके बेटे के बारे में पूछताछ किया और जब यह जानकारी दी कि वह नौकरी की तैयारी कर रहा है तो वह उसे नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया और तीन लाख रुपए की मांग की. इसके बदले में वह बेटे को नौकरी लगाने की खातिर डेढ़ लाख रुपया नगद और दो भर सोने का चैन उसे दिया था. कई साल बीत जाने का बाद जब उसके बेटे को सचिवालय में नौकरी नहीं लगी तो थकहार कर उसने अपने रुपए को उससे वापस मांगने शुरू कर दिया. रिजू के द्वारा रुपया थोड़ा -थोड़ा कर भी दिये जाने को वह तैयार था.बृहस्पतिवार की शाम वह बुलाने जाने पर रुपए लेने को उसके पास गया था. लेकिन वहां रुपए देने की जगह वह उससे उलझकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया और वहां से निकल पड़ा, मारपीट की घटना गिरिहिंडा बस अस्पताल के समीप दिया गया. उसके बाद उसे घायल अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है