अज्ञात वाहन ने वृद्ध को कुचला, मौत

शेखपुरा-कुसुंभा सड़क पर हसनगंज रेलवे गुमटी के दो सौ मीटर पश्चिम एक अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध राहगीर की मौत हो ग़ई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:40 PM
an image

शेखपुरा. शेखपुरा-कुसुंभा सड़क पर हसनगंज रेलवे गुमटी के दो सौ मीटर पश्चिम एक अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध राहगीर की मौत हो ग़ई. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी 70 बर्षीय रविन्द्र पांडेय के रूप में की गई. घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे के करीब का है. इस संबंध में मृतक के भाई शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि वह अपने बेटे की शादी तय करने के लिये लड़की देखने लखीसराय गए थे. शाम को वह लखीसराय से शेखपुरा लौटने पर अँधेरा होने के कारण ई रिक्शा गाड़ी नहीं मिलने पर पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले उन्हें एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया जिससे वह सडक पर गिर पड़े.बड़ी बात यह है की बाईक चालक घटना को अंजाम देने के बाद जख्मी वृद्ध को सड़क पर तडपते छोड़ कर भाग निकला. वहीं पीछे से तेज रफ्तार आ रही हाइवा उनके सिर को कुचलते हुए निकल गयी. इसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. इसके बाद कुछ ही मिनटों में पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई. घटना स्थल पर मृतक का क्षतिग्रस्त मोबाईल से सीम कार्ड निकलकर अपने मोबाईल में लगाकर परिजनों से संपर्क साधा. मृतक का चेहरा वाहन से बुरी तरह कुचल जाने के कारण उनकी पहचान भी मुश्किल हो रही थी.बाद में परिवार के लोगों ने देखा तो कपड़ो से उनकी पहचान की गई. पुलिस शव को जब्त पर उसे पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल ले आई. घटना में मौत की खबर मिलने के बाद परिवार वालों का रो –रोकर बुरा हाल है. घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बाईक के टुकड़े से हुई पहचान

मृतक के भाई शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया की घटनास्थल पर जिस बाईक से मृतक को ठोकर लगी थी.उस बाईक के हिस्से का टुकडा पड़े होने से बाईक की पहचान हुई है.पीड़ित ने बताया की बाईक मालिक अरियरी के ही सह्नौरा गाँव का है.घटना के बाद क्षतिगस्त बाईक भी सह्नौरा में पहचान करने की कोशिश की गयी.इस दौरान बाईक मालिक अपने घर में नही पाया गया है. फ़िलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांचकर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version