ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो की स्थिति नाजुक

शेखपुरा-लखीसराय सड़क मार्ग स्थित कैथवां व भदौंस मोड़ के बीच बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:12 PM

शेखपुरा-लखीसराय सड़क पर कैथवां मोड़ के निकट हुई घटना शेखपुरा. शेखपुरा-लखीसराय सड़क मार्ग स्थित कैथवां व भदौंस मोड़ के बीच बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किऊल जंक्शन जा रहे थे. घटना में मृतक की पहचान कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरमा गांव निवासी नवल मांझी के 19 वर्षीय पुत्र लालू कुमार मांझी के रूप में की गई है. जबकि, इस घटना में दो अन्य जख्मी में बरमा गांव निवासी दिनेश कुमार मांझी एवं कोरमा गांव के रहने वाले चंदन कुमार मांझी है. दिनेश कुमार की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. इस घटना में जख्मी दिनेश कुमार बरमा गांव के रहने वाले रामविलास मांझी के बेटे हैं और रिश्ते में मृतक का बहनोई बताया जाता है. इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि 19 वर्षीय लालू कुमार मजदूरी करने के लिए चेन्नई जा रहा था और वह ट्रेन पकड़ने के लिए घर से क्यूल जंक्शन के लिए निकला था. बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति उसे छोड़ने के लिए क्यूल जंक्शन जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में बेकाबू ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिरारी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सदर अस्पताल लाया गया परंतु तब तक लालू कुमार की मौत हो चुकी थी. वहीं दिनेश कुमार की स्थिति काफी गंभीर रहने के कारण उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.सड़क दुर्घटना इतना भयानक था कि इसे देखकर आसपास के लोगों की रुह कांप गई. मृतक के चेहरे का एक हिस्सा बेहद बुरी तरह से खोखला हो गया था. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक का पैर इतनी बुरी घायल हुआ कि ठेहुना की समीप की हड्डियां निकलकर बाहर हो गई थी. वहीं इस बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version