19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की के वेश लूटपाट कर रहा बदमाश हथियार समेत धराया

थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा मुख्य मार्ग पर चौहान मोड़ के निकट गुरुवार की अहले सुबह लूट की घटना का अंजाम देने से पहले ही एक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया गया.

नूरसराय. थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा मुख्य मार्ग पर चौहान मोड़ के निकट गुरुवार की अहले सुबह लूट की घटना का अंजाम देने से पहले ही एक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चौहान मोड़ के पास एक अपराधी लड़की का कपड़ा पहनकर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है. तत्परता दिखाते हुए नूरसराय पुलिस ने चौहान मोड पहुंचकर ग्राम गौसनगर थाना सरमेरा के निवासी चालक चंदेश्वर यादव के पुत्र श्रवण यादव पर अपराधी महिला का भेष बनाकर लोडेड देसी कट्टा का भय दिखाकर लूट का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में नूरसराय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद छानबीन करने के तत्पश्चात पता चला कि अपराधकर्मी महिला के भेष में पुरुष है जो लूटपाट करने के लिए महिला का भेष बनाए हुए हैं जिसकी पहचान मोरा पचासा तालाब निवासी भागन बीघा थाना क्षेत्र के नरेश रविदास के पुत्र लक्ष्मण रविदास के रूप में किया गया. उसके पास से बरामद लोडेड पिस्तौल को जप्त कर लिया गया है और इस संबंध में विधिवत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ,पुअनी राजेश कुमार ठाकुर, परिपुअनी संजीव कुमार , सअनी सरोज खरवार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें