18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ में आइसोलेशन वार्ड से भागे कई लोग

बिहारशरीफ : बिहार के हरनौत में आइसोलेशन वार्ड में रह रहे लोग रात में मौका देकर फरार हो गया था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर दोबारा पहुंचाया. दूसरी जगह से आनेवाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण जांचकर गोनावा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, गोनावा के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. दूसरे प्रदेश से आये […]

बिहारशरीफ : बिहार के हरनौत में आइसोलेशन वार्ड में रह रहे लोग रात में मौका देकर फरार हो गया था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर दोबारा पहुंचाया. दूसरी जगह से आनेवाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण जांचकर गोनावा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, गोनावा के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. दूसरे प्रदेश से आये लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को रखा गया था. इससे पहले इन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिंग कराया गया था. रात में इन लोगों को छोड़कर कर्मी अपने-अपने घर चले गये थे. मौका का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक लोग रात में अपने-अपने घर भाग गये थे. सुबह पता चला कि कई लोग आइसोलेशन वार्ड से गायब है. इसकी चर्चा गांव में होने लगी. ग्रामीणों को जानकारी मिलने के बाद दूसरे प्रदेश से आये लोगों को पकड़कर फिर से पहुंचाया गया. बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड से रात में फरार होने की जानकारी नहीं मिली है. देखरेख के लिए कई कर्मी तैनात किये गये हैं. उनलोगों से जानकारी ली जायेगी. मंगलवार से पुलिस भी तैनात कर दी गयी है. वहीं आइसोलेशन वार्ड से भागनेवाले लोगों के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से आये लोगों में जागरूकता का अभाव है. इसका खमियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें