शेखपुरा. जिले के तीन प्रखंडों बरबीघा, शेखोपुरसराय एवं अरियरी में पैक्स चुनाव 2024 में नाम वापसी लेने का अंतिम तिथि के समाप्ति के बाद कई प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया है.वापस नाम लेने वाले में से अध्यक्ष एवं सदस्य दोनों पदों के प्रत्याशी है.शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची पैक्स समिति के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविन्द्र प्रसाद द्वारा एवं बेलाव पैक्स से सोनी कुमारी द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया है.जबकि, ओनामा पैक्स में सदस्य पद के उम्मीदवार विन्देश्वरी यादव एवं अनिता देवी द्वारा नाम वापस लिया गया है. अरियरी प्रखंड में सनैया पैक्स के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अलि नियाजी, ऐफनी से रोहित आनंद एवं बेवी देवी, हुसैनाबाद से मीणा कुमारी, अनिश कुमार, दिनेश प्रसाद एवं चोढ़दरगाह से अनिता देवी द्वारा अपना नाम वापस लिया गया है. वहीं, सनैया पैक्स समिति के लिए सदस्य पद के उम्मीदवार कंचन देवी तथा कमलनाथ पासवान, ऐफनी के असरफी देवी एवं हुसैनाबाद के नरेश महतो ने अपना नाम वापस ले लिया गया.वहीं. बरबीघा प्रखंड अंतर्गत मालदह , पिंजरी,केवटी , सामास, कुटौत , तेउस पैक्स समिति के लिए अध्यक्ष पद से 01 -01 उम्मीदवार तथा सामास से 02 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नाम अध्यक्ष पद से ले लिया गया है.ज्ञातव्य हो कि ये तीनों प्रखंडों में तृतीय चरण में मतदान किए जाएगा तथा मतगणना भी उसी दिन शाम में 29 नवंबर 2024 को किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है