नाला रोड से बाजार समिति शिफ्ट की गयी मछली मंडी
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे नाला रोड में स्थित मछली मंडी को एक बार फिर से वहां से हटाकर रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में जबरन शिफ्ट कराया गया है.
संवाददाता, बिहारशरीफ
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे नाला रोड में स्थित मछली मंडी को एक बार फिर से वहां से हटाकर रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में जबरन शिफ्ट कराया गया है. नाला रोड की मछली मंडी काफी दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नासूर बनी हुई थी. मछली मंडी को नाला रोड से हटाने के लिए नगर निगम द्वारा अनेकों बार प्रयास किए गए थे, लेकिन हर बार नगर निगम का प्रयास असफल हो गया था. नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके रामचंद्रपुर बाजार समिति में प्लेटफॉर्म बनाए गए थे. उनके लिए छोटी-छाटी दुकानें भी बनायी गयी हैं. मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए शीतगृह की भी व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद मछली विक्रेता वहां जाना नहीं चाहते थे. ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार व मंगलवार को अभियान चलाकर मछली मंडी के विक्रेताओं को बाजार समिति में शिफ्ट कराया गया है. ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मछली विक्रेताओं पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि वहां के कुछ होल सेल विक्रेता मछली के खुदरा विक्रेताओं को बहका कर वहां से जाने से जाने नहीं देना चाह रहे थे. मछली के होल सेल व खुदरा विक्रेताओं की जब लाइसेंस की जांच की गई तो उनके लाइसेंस का नवीनीकरण किया हुआ नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू किया और उन्हें नाला रोड से बाजार समिति प्रांगण में शिफ्ट कराया गया. मछली के होली सेल विक्रेताओं को अपना व्यवसाय मारे जाने का डर सता रहा था, जिसकी वजह से होल सेल विक्रेता खुदरा विक्रेताओं को लगातार बहका कर वहां से जाने नहीं देना चाह रहे थे. अब जबकि मछली मंडी को बाजार समिति में शिफ्ट कर दिया गया है, फिर कुछ होल सेल विक्रेता इससे खुश नहीं हैं और वे तरह-तरह की परेशानियां बता रहे हैं.नाला रोड में लगातार हो रही मॉनीटरिंग :ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि मछली विक्रेता फिर से कहीं नाला रोड में दुकान लगाने न लगे इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. कुछ मछली विक्रेता सुबह में फिर से नाला रोड में अपनी दुकान लगाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें वहां से खदेड़ कर भगाया गया. उन्होंने कहा कि अब नाला रोड में मछली मंडी नहीं लगाने दी जायेगी.