15 जनवरी तक हर हाल में बाजार समिति का काम करें पूरा : नगर आयुक्त
शहर के रामचंद्रपुर स्थित निर्माणाधीन बाजार समिति का शनिवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन, स्मार्ट सिटी के सीईओ बिनोद कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.
बिहारशरीफ.शहर के रामचंद्रपुर स्थित निर्माणाधीन बाजार समिति का शनिवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन, स्मार्ट सिटी के सीईओ बिनोद कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त बाजार समिति के पश्चिम छोर नई गेट खोजने की मंजूरी दे दी, जिससे हाइवे से बड़े वाहन बाजार समिति से आ-जा सके. लंबी अवधि से कारोबारी बाजार समिति में हाइवे की ओर एक गेट बनाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर संयुक्त रूप से अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद मंजूरी दे दी. पूरे निर्माणाधीन बाजार समिति का अधिकारियों से संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इसके बाद निर्माण एजेंसी को नगर आयुक्त ने कहा कि किसी भी हालत में 15 जनवरी तक बाजार समिति का सभी कार्य पूरा कर उसे विभाग को हैंडओवर करने की व्यवस्था करें. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि बाजार समिति में ई-किसान भवन, 100 से 150 क्षमता वाले वर्कर रेस्ट शेड, रजिस्टेशन काउंटर, लोडिंग-अनलोडिंग शेड, नवनिर्मित 152 दुकानें, एक हजार स्काउर मीटर वाले मछली मंडी, कैंटिन, चार शौचालय, 330 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लेट, बड़ा शेड, मंडी का कैंपस आदि बन कर तैयार हो गया है. बाजार समिति के बाद अधिकारियों का दल मछली मंडी होते भरावपर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने फ्लाईओवर निर्माण में और तेजी लाने का निर्देश दिये. हालांकि गत दो दिनों से फ्लाईओवर निर्माण कार्य में गति आयी है. इस मौके पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन, स्मार्ट सिटी के सीईओ बिनोद कुमार, स्मार्ट सिटी के वरीय प्रबंधक मृत्युजंय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है