11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

थाना क्षेत्र के सदु बिगहा गांव में गुरुवार के दिन ससुराल वालों ने दहेज की खातिर विवाहिता की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी.

नगरनौसा. थाना क्षेत्र के सदु बिगहा गांव में गुरुवार के दिन ससुराल वालों ने दहेज की खातिर विवाहिता की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव निवासी नीतीश कुमार की20 वर्षीया पत्नी मुस्कान कुमारी के रूप में की गयी. इधर, विवाहिता की हत्या के बाद मृतक के ससुराल वाले घर छोड़ कर फ़रार हो गए. मृतक के मायके वालों ने दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका के मायके वालों की सूचना पर पहुंची नगरनौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की माने तो मृतक के शरीर पर जख्मी के निशान भी मिले हैं. पुअनि ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक के परिजन दहेज को लेकर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट हो पायेगा. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें