13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Biharsharif News : विवाहिता की ससुराल में पीट पीटकर हत्या, पति समेत तीन नामजद

Biharsharif News : गिरियक थाना अंतर्गत संगतपर मोहल्ला स्थित ससुराल में बीती रात्रि में एक महिला की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने उसकी पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Biharsharif News : गिरियक थाना अंतर्गत संगतपर मोहल्ला स्थित ससुराल में बीती रात्रि में एक महिला की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने उसकी पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान संगतपर मोहल्ला निवासी राजा साहू की करीब छब्बीस वर्षीया पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गयी है.

बताया जा रहा है कि पति द्वारा आये दिन महिला के साथ मारपीट की जाती थी जिसका वह विरोध करती थी. मृतका के भाई गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के हुडरही गांव निवासी किशोरी साव के पुत्र राजू साव ने बताया कि उसने बहन सुनीता देवी की शादी वर्ष 2018 में गिरियक थाना क्षेत्र के संगत पर निवासी स्व. देवशरण साव के पुत्र राजा साव के साथ किया था.

शादी के दो माह बाद से ही ससुराल वाले बहन के साथ दहेज के लिये आये दिन मारपीट करते रहते थे जिसके लिये कई बार समझौता भी किया गया था. इसके बाद भी दो लाख रूपये की मांग की जा रही थी और शराब के नशे में उसकी बहन के साथ पति मारपीट करता रहता था.

Biharsharif News : घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार है

इस घटना की जानकारी पर मायके से मृतका की ससुराल पहुंची उसकी मां मीना देवी और भाई राजू साव ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया.

गिरियक थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि इस संबंध में मृतका की मां मीना देवी ने प्राथमिकी के लिये दिये गये आवेदन में दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर पुत्री को मारपीट कर हत्या किये जाने की बात कही है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति राजा साव, सास अरूणा देवी एवं ननद शोभा कुमारी को नामजद किया गया है.

घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Biharsharif News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें