हिलसा़ चिकसौरा में दहेज की खातिर विवाहिता को गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान चिकसौरा गांव निवासी मनीष कुमार विश्वकर्मा के 24 वर्षीय मोनी कुमारी के रूप में किया गया है. मृतका के पिता किशोर विश्वकर्मा ने बताया को एक साल पूर्व अपने पुत्री मोनी कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा निवासी मनीष कुमार विश्वकर्मा के साथ किया था. शादी में उपहार स्वरूप लाखो की सामान दिया था. शादी के बाद मोनी अपने ससुराल में रहने लगी. कुछ दिनों के बाद से ही एजेंसी लेने के लिए दस लाख रुपया की मांग ससुराल बालो के द्वारा किए जाने लगा. जिसे नजरअंदाज करने पर सशुराल बाले के लोग अक्सर मोनी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा था. बुधवार की दोपहर में पता चला कि मोनी की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है. खबर मिलते ही मायके के लोग पहुचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मोनी का शव फर्श पर पड़ा था और गले मे काला धब्बे का निशान था. पिता ने दावे के साथ कहा की दस लाख रुपया का डिमांड पूरा नही किया तो ससुराल बालो ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया. चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है