20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की हत्या

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बुढानगर के माली टोला मुहल्ला में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने पर किया गया.

इस्लामपुर (नालंदा).

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बुढानगर के माली टोला मुहल्ला में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने पर किया गया. मृतका की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के उपरामा गांव निवासी मृत्युंजय पटेल की पुत्री मौसमी कुमारी के रूप में हुई है. मौसमी कुमारी की शादी विगत नौ महीने पूर्व इस्लामपुर नगर के बुढ़ा नगर माली टोला निवासी दामोदर रावत के पुत्र कुंदन कुमार के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि कुंदन कुमार का अपनी भाभी से अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध को लेकर मृतका मौसमी कुमारी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. कुछ दिनों पहले कुंदन कुमार ने मौसमी कुमारी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा था. इलाज के दौरान ही आज मौसमी कुमारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बिहार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

दो सगे भाइयों में हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी : हिलसा.

नालंदा हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गंगापुर में पुरानी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें प्रथम पक्ष से सुनील चौधरी, सुनील चौधरी की पत्नी देवंती देवी एवं पुत्र मनोज कुमार, द्वितीय पक्ष से परशुराम चौधरी एवं परशुराम चौधरी की पत्नी किरण देवी जख्मी हो गयी. सभी जख्मी को पुलिस की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जख्मी के परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी के तीनों पुत्र संजय चौधरी, सुनील चौधरी एवं परशुराम चौधरी तीनों के बीच में बटवारा हो चुका है. बडा भाई संजय चौधरी चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा में रहता है. मंगलवार को सुनील चौधरी एवं परशुराम चौधरी के बीच में पुरानी विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये हैं. घटना के संबंध में दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें