14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां में विवाहिता की गला दबाकर हत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के सोईवापर गांव में सोमवार की रात्रि में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.

अस्थावां.

स्थानीय थाना क्षेत्र के सोईवापर गांव में सोमवार की रात्रि में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की पहचान सोईवापर गांव निवासी प्रबीला देवी के रुप में हुई. बताया जाता है कि पति- पत्नी के बीच बराबर कुछ बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी. इसी बीच सुबह में पता चला की हत्या कर फरार हो गया है. मृतका की यह दूसरी शादी है. मृतका के दो छोटे छोटे लड़के हैं. एक लडका को पति लेकर फरार हो गया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन के द्वारा आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का पता चल सकेगा.

लापता युवक का शव पुलिस ने किया बरामद :

बिहारशरीफ

. बाजितपुर के समीप लोकाइन नदी में नहाने के दौरान नदी के तेज धार में लापता युवक का शव पुलिस ने मुशाढी गांव के पास से बरामद किया. चिकसौरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप लोकाइन नदी में रविवार को बाढ़ का पानी आया था. जिसमें टना जिला के फतुहा प्रखंड के रहने वाले विद्यानंद पासवान के पुत्र शुभम कुमार अपने फुआ के यहां आया हुआ था. रविवार को लोकाइन नदी में नहाने के दौरान नदी की तेज धार में शुभम कुमार लापता हो गया था. हिलसा प्रशासन इसकी खोजबीन में जुटा था. चिकसौरा थाना अध्यक्ष बबन कुमार ने मंगलवार को बताया कि करायपरसुराय प्रखंड के मुसाढी गांव के पास मंगलवार को शुभम कुमार का शव मिला है. पुलिस शब को कब्जे में लेकर मंगलवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें