शादी के छह माह बाद विवाहिता की गला दबाकर हत्या

सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका रविश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:47 PM
an image

बिहारशरीफ

. सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका रविश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी थीं. छह माह पहले उसकी शादी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. मृतका का मायके मानपुर थाना क्षेत्र के डमर बिगहा गांव हैं. पिता अजय यादव व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि छह माह पहले सोनम की शादी हुई थी. शादी के बाद पति व अन्य ससुराली परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. शाम में मारपीट के दौरान आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पति व अन्य परिवार गांव से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा.

आठ साल से फरार आरोपित हुआ गिरफ्तार : बरबीघा.

मिशन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान रामपुर सिंडाय गांव निवास सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र संतु कुमार उर्फ रवि वर्मा के रूप में किया गया है. इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2016 में रवि वर्मा के ऊपर गांव के ही रहने वाले दिलीप कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी में रवि वर्मा तथा उसके भाई चंदन कुमार के ऊपर घर में तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया गया था. पीड़ित दिलीप कुमार के अनुसार घटना के दिन उसके परिवार के लोग आग लगी की घटना में बाल-बाल बच गये थे. घटना के बाद जमानत पर बाहर चल रहे रवि वर्मा पिछले कई बार से तारीखों पर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. जिसके बाद कोर्ट के द्वारा रवि वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. जिसकी आलोक में रवि वर्मा को गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version