23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव बरामद

बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा डीह गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. मृतका की पहचान मोनू यादव की पत्नी रूनी देवी के रूप में हुई है.

बिहारशरीफ.

बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा डीह गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. मृतका की पहचान मोनू यादव की पत्नी रूनी देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सास-ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. पिछले चार दिनों से मारपीट की घटनाएं बढ़ गई थीं. रूनी ने कई बार अपने परिवार को फोन कर इसकी जानकारी दी थी, लेकिन परिवार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. घटना से कुछ दिन पहले, रूनी ने अपने भाई सोनू यादव को फोन कर आपबीती बताई थी और मायके जाने की इच्छा जताई थी. जब उसका भाई उसे लेने आया, तो सास-ससुर ने उसे जाने से रोक दिया. परिजनों का आरोप है कि जब वे सूचना मिलने पर गांव पहुंचे, तो रूनी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. उन्होंने ससुराल पक्ष पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, रूनी की शादी 2017 में हुई थी. उसका पति ट्रक चालक है और उनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है. रूनी के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

सर्पदंश से किसान की मौत : अस्थावां.

सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में सोमवार की रात्रि सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गयी. किसान आम की बगीचा की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान सर्प ने दंश लिया. किसान की मौत इलाज के दौरान हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पहचान मानपुर निवासी स्व दशरथ प्रसाद की 56 वर्षीय पुत्र भोला प्रसाद के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार की रात्रि मे आम की बगीचा की रखवाली करने गए थे और पास में ही सबमर्सिबल में सोए हुए थे. रात्रि के लगभग एक बजे बाहर निकले तो उसी समय जहरीली सांप ने काट लिया. मृतक किसी तरह रात्रि में ही वह अपने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. सर्पदंश के काटने की सूचना मिलने पर परिवार में हडकंप मच गया. परिजन उसे उपचार के लिए आनन-फानन में उन्हें शेखपुरा ले गये. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें