परामर्शी बनेंगी मास्टर कोच, सदर अस्पताल में किया गया ट्रेंड

सदर अस्पताल के सभाकक्ष में शुक्रवार को परिवार नियोजन की सभी परामर्शी को मास्टर कोच बनाने के लिये एकदिनी कार्यशाला आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:52 PM

बिहारशरीफ. सदर अस्पताल के सभाकक्ष में शुक्रवार को परिवार नियोजन की सभी परामर्शी को मास्टर कोच बनाने के लिये एकदिनी कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमकुम प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के तहत नसबंदी एवं बंध्याकरण ऑपरेशन कराने पर सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है. स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों को अपनाने के लिये निरंतर लोगों को जागरूक कर रहा है. कार्यशाला में ट्रेंड हुई एएनएम अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन की सेवाओं को सशाक्त एवं सुद्ढ बनायेगी. कार्यशाला में परामर्शी एवं एएनएम को परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ करने और इसके महत्व को बताया गया. कार्यशाला में पीएसआई इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक शशिकांत कुमार व जिला सामुदायिक उत्प्रेरक साजिद समेत एएनएम व परिवार नियोजन की परामर्शी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version