24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती विद्या मंदिर में गणित- विज्ञान मेले का समापन

शहर के पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय गणित विज्ञान मेला सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया.

राजगीर. शहर के पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय गणित विज्ञान मेला सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में सातों विभागों में गणित में मुंगेर, विज्ञान में भागलपुर, संगणक में रोहतास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पूरे प्रतियोगिता में ऑवरऑल चैंपनियनशिप पुरानीगंज, मुंगेर को दिया गया है. गणित- विज्ञान प्रदर्शनी मेला में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान, गणित तकनीकी प्रोजेक्ट्स और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया. इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रायोगिक ज्ञान प्रदान करना है. उनके द्वारा नवीनतम तकनीकी और गणितीय अवधारणाओं पर आधारित प्रोजेक्ट्स में विज्ञान प्रयोग, गणितीय मॉडल, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित आइडियाज और अन्य उपयोगी अविष्कार शामिल किये गये हैं. इस प्रकार गणित- विज्ञान प्रदर्शनी मेला छात्रों को अपने विचारों को साझा करने और नई तकनीकों को सीखने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया गया है. विद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिशु वर्ग के विज्ञान प्रदर्श, कचरा प्रबंधन आधारित प्रदर्श में कुशल गुप्ता को प्रथम, जल संरक्षण पर आधारित प्रदर्श में आयुष राज को द्वितीय और सरल मशीन पर आधारित प्रदर्श में वान्या सिन्हा को तृतीय पुरस्कार दिया गया है. बाल वर्ग में गति पर आधारित प्रदर्श में विभूति वत्स को प्रथम, कृषि तकनीकि पर आधारित प्रदर्श में तेजस्व प्रकाश को प्रथम, संवेदकों पर आधारित प्रदर्श में आयुष कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया है. किशोर वर्ग के नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित प्रदर्श में रितिक राज को प्रथम स्थान, वायु प्रदूषण के नियंत्रण पर आधारित प्रदर्श में अर्णव प्रकाश को तृतीय पुरस्कार दिया गया है. गणित प्रदर्श के आधारभूत संक्रियाओं पर आधारित प्रदर्श में आरव तिवारी को तृतीय स्थान, किशोर वर्ग के प्रमेयों एवं सर्वसमिका पर आधारित प्रदर्श में हंस राज को द्वितीय स्थान, क्षेत्रमिति पर आधारित प्रदर्श में सोनल वर्मा को तृतीय स्थान, नवाचार पर आधारित प्रदर्श में पियुष राज को तृतीय स्थान, त्रिविमीय शंकु परिछेद पर आधारित प्रदर्श में सलोनी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वैदिक गणित प्रश्नमंच में प्रियांशु कुमार सिन्हा और पियुष कुमार के अलावे शिशु वर्ग में प्रथम पटना, द्वितीय नालंदा, तृतीय भोजपुर, बाल वर्ग में बख्तियारपुर प्रथम, राजगीर द्वितीय और जमुआवां तृतीय, किशोर वर्ग में रोहतास को प्रथम, गया को द्वितीय, पटना को तृतीय, तरूण वर्ग में मुंगेर को प्रथम, भागलपुर को द्वितीय और मुंगेर को तृतीय पुरस्कार दिया गया है. विज्ञान प्रश्नमंच में विजय लक्ष्मी, प्रिया कुमारी एवं अभिराज कुमार को पुरस्कार दिया गया. संगणक प्रश्नमंच के शिशु वर्ग में रोहतास को प्रथम, नालंदा को द्वितीय, रोहतास को तृतीय, बाल वर्ग में नालन्दा को प्रथम, पटना को द्वितीय, औरंगाबाद को तृतीय, किशोर वर्ग में कैमुर को प्रथम, पटना को द्वितीय और बक्सर को तृतीय पुरस्कार दिया गया है. इस अवसर प्रांतीय कार्यालय प्रमुख रामचंद्र आर्य, नालन्दा एवं पटना विभाग के प्रमुख राजेश कुमार, रोहतास विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता बिनोद कुमार, भोजपुर विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता विरेन्द्र कुमार, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, गया विभाग के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रवासी कार्यकर्ता परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी, लव कुमार त्रिपाठी, नरेश पाहुजा, संजीव झा, नवनीत चंद्रमोहन, विविन अश्क, कार्यक्रम के प्रमुख पुरंजय कुमार सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, मीडिया सहकर्मी गोपाल जी राय एवं बीपी सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें