17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2024 का अब तक नहीं आया क्रॉस लिस्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जितनी तत्परता पूर्वक मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन के साथ साथ कम समय में रिजल्ट का प्रकाशन कर जितनी वाहवाही लूटी गई थी, अब उतनी ही किरकिरी हो रही है.

बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जितनी तत्परता पूर्वक मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन के साथ साथ कम समय में रिजल्ट का प्रकाशन कर जितनी वाहवाही लूटी गई थी, अब उतनी ही किरकिरी हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रिजल्ट के लगभग 3 महीने बाद भी छात्र-छात्राओं को ना तो मार्क्सशीट उपलब्ध कराया गया है और ना तो विद्यालयों को रिजल्ट का क्रॉस लिस्ट ही भेजा गया है. इससे मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है .परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट तो 31 मार्च 2024 को ही प्रकाशित कर खूब प्रशंसा लूटी गई थी, लेकिन अब तक छात्र-छात्राओं को मार्क्सशीट और क्रॉस लिस्ट नहीं भेजे जाने से लोग हैरान और परेशान हैं. छात्र और अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा समिति के द्वारा जितनी तत्परता से परीक्षा की रिजल्ट जारी की गई उतनी तत्परता से क्रॉस लिस्ट भी जारी की जानी चाहिए थी. स्कूलों में अब तक छात्र-छात्राओं का क्रॉस लिस्ट नहीं उपलब्ध होने से स्कूलों के द्वारा बच्चों का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इधर प्रधानाध्यापकों का कहना है कि बिना क्रॉस लिस्ट प्राप्त हुए बच्चों के रिजल्ट नेट पर देखकर विश्वास नहीं किया जा सकता है. बल्कि क्रॉस लिस्ट से मिलान करने के बाद ही विद्यालयों के द्वारा छात्रों का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र काटा जाता है. ऐसे में जिले के लगभग 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी प्रमाण पत्र पाने के लिए ललायित हैं. 11वीं क्लास में एडमिशन धीमी:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अब तक जिले के माध्यमिक विद्यालयों को 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की क्रॉस लिस्ट नहीं भेजे जाने से प्लस टू विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया काफी धीमी है . लंबे इंतजार के बाद अब छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर से ही लेकर नामांकन करा रहे हैं. प्लस टू विद्यालयों के द्वारा भी नेट से प्राप्त रिजल्ट के आधार पर ही बच्चों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि वार्षिक परीक्षा तथा विशेष परीक्षा दोनों का क्रॉस लिस्ट परीक्षा समिति के द्वारा एक ही बार भेजी जाएगी. लेकिन विशेष परीक्षा का रिजल्ट आ जाने के बाद भी वार्षिक परीक्षा का मार्क्सशीट तथा क्रॉस लिस्ट जारी नहीं की गयी है. इससे छात्र- अभिभावकों में काफी निराशा देखी जा रही है. क्या कहते हैं अधिकारी:- “बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की मार्क्सशीट तथा क्रॉस लिस्ट भेजी गई है. कुछ कारणों से इस वर्ष छात्रों की मार्क्सशीट तथा क्रॉस लिस्ट तैयार करने में देर हुई है.जल्द ही मैट्रिक परीक्षार्थियों की भी मार्क्सशीट तथा क्रॉस लिस्ट भी आ जाएगी. ” -राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें